पवन निषाद
मगरलोड।।
नगर पंचायत मगरलोड के वार्ड क्रमांक 3 निवासी पवन कोसले पिता भगवानदास
कोसले को नगर पंचायत मगरलोड निवासी अनिल कोसले ने बियर के बॉटल से हमला
करके घायल कर दिया।घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि पवन कोसले
मजदूरी किए पैसा को मांगने जय स्तंभ चौक पास दुकान गया हुआ था. तभी अचानक
मोहल्ले के एक युवक अनिल कोसले ने पीछे से बीयर की बॉटल से कई बार हमला कर
दिया. जिससे युवक के सिर व चेहरे में गंभीर चोट आई है जिसका इलाज
प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में चल रहा है। थाना प्रभारी
सुभाष लाल बताया कि आरोपी अनिल कोसले के खिलाफ धारा 294, 323, 506 अपराध
दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें