आत्महत्या से क्षेत्र में सनसनी
पवन निषाद
मगरलोड
(धमतरी )।ग्राम पेंड्रा (बिरझूली) में युवक ने अज्ञात कारणों से जंगल मे
फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली । विवेचना अधिकारी प्रधानआरक्षक
मेघराज निषाद ने बताया कि मृतक युवक कुंदन ध्रुव पिता मानसिंग ध्रुव उम्र
28 वर्ष ग्राम पेंड्रा निवासी जो रायपुर में एनसीसी विभाग में भृत्य पद
कार्यरत था । युवक बुधवार की रात्रि दस बजे रायपुर से घर पेंड्रा आया था ।
वह गुरूवार की सुबह आठ बजे घर से बाहर शौच जाने की बात कहकर निकला था।जब
युवक दोपहर 12 बजे तक घर वापस नहीं आया तो उसके पिता मानसिंग ध्रुव एक बजे
ढूंढने निकला तो घर से तकरीबन एक किलोमीटर दूर चुहरी रोड़ किनारे जंगल मे
उसका बेटा महुआ पेड़ में सफेद रंग की चुनरी में फाँसी पर लटका पाया गया।मौत
का कारण अज्ञात है । मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही की जा रही
है।
वहीं युवक के इस कदम से पूरा परिवार शोक में है इलाके में सनसनी फैल गई । पुलिस युवक के मोबाइल को जप्त कर जाँच में जुटी है ।
एक टिप्पणी भेजें