नगरी। सिहावा
क्षेत्र के कोसरिया यादव समाज द्वारा कोरोना संक्रमण कोविड 19 से लड़ाई के
लिए समाज की ओर से 51000/ रुपए पीएम केयर फंड में जमा किया है। इस कार्य के
लिए समाज से प्रति सदस्य 100 के हिसाब से राशि जमा किया गया है। राशि मंडल
अध्यक्ष भाजपा नगरी मोहन नाहटा को सौंपी गई है। इस अवसर पर अध्यक्ष
चिंताराम यादव, उपाध्यक्ष देवचंद यादव, सचिव कमलनारायण यादव, सहसचिव दुबन
यादव, मनोज यादव, कोषाअध्यक्ष वीरेंद्र यादव, संरक्षक कुशल यादव, मंत्री
डोमार यादव, युवा प्रकोष्ठ से प्रवीण यादव देवराज यादव, महिला प्रकोष्ठ से
सांवली यादव, मंगतीन बाईं, ममता यादव, चंदा यादव संगीता यादव के साथ
श्रीराम, राधेश्याम यादव,सुक चंद यादव, मोहन यादव, प्रभु यादव, गौतम यादव,
खम्मन यादव, सूर्यकांत यादव, कबलू यादव, चन्द्रभान यादव, करण यादव, गोपाल
यादव उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें