पूर्व मंत्री केदार ने जिला अस्पताल जाकर खूबलाल ध्रुव से मुलाकात की,आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग


धमतरी।विगत दिनों धमतरी में रेत खदान संचालक और उनके गुर्गों द्वारा जिलापंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और उनके साथियों  के साथ की गयी मारपीट को भाजपा ने गंभीरता से लिया है। छग की शांत फिजा में खनन माफियाओ द्वारा जो गुंडागर्दी का विष घोला जा रहा है वो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा।  केदार कश्यप इसी सिलसिले में गुरुवार को धमतरी पहुँचे। उन्होंने जिला अस्पताल जाकर खूबलाल ध्रुव से मुलाकातकर घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। श्री कश्यप ने इसके लिये सीधे तौर पर छग सरकार को जिम्मेदार ठहराया। छग में  माफिया राज हावी हो चुका है। रेत खदान के संचालन के लिये पेशेवर गुंडे पाला जाना अत्यंत दुर्भाग्यजनक है 2 वर्ष से भी कम समय मे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है। 
 
उन्होंने इस संबंध में जिला कार्यलय जाकर कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक से भेंट की तथा उनसे अब तक की गई कार्यवाही के विषय मे जाना। उन्होंने लिखित रूप से यह मांग की कि खूबलाल ध्रुव जैसे आदिवासी वर्ग के जनप्रतिनिधि पर इस प्रकार जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी नागु चंद्राकर सहित सभी आरोपियों की 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी हो अन्यथा आदिवासी समाज तथा भारतीय जनता पार्टी को उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा। अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सभी आरोपी अतिशीघ्र गिरफ्तार होंगे तथा जिले का वातावरण शांतिपूर्ण बनाये रखने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाए जायेंगे। इसके साथ ही ट्रेक्टर चालकों से कतिपय ठेकेदारों द्वारा नहर नाका चौक में कई जा रही अवैध वसूली के संबंध में भी कलेक्टर एवं एस पी से शिकायत की गयी जिस पर तत्काल रोक लगाने एवं दोषियों पर कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये। इस अवसर पर उनके साथ जिला भाजपा धमतरी विधायक रंजना साहू ,अध्यक्ष ठा शशि पवार, पूर्व जिलाध्यक्ष रामु रोहरा, पूर्व महापौर अर्चना चौबे, आदिवासी विकास परिषद के सदस्य विकास मरकाम, नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा, कविन्द्र जैन, महेन्द्र पंडित, विजय साहू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने