रास्ता रोककर डरा-धमका कर लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार




 थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही


    धमतरी।8 मई को हाटकेश्वर वार्ड अंतर्गत शमशान घाट के पास अजय सोनवानी एवं उसके 02 अन्य साथी तीनों ने मिलकर आने-जाने वाले लोगों का रास्ता रोककर, उन्हें डरा-धमकाकर अश्लील गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करते हुए जबरदस्ती रुपए पैसे निकाल लेने संबंधी रिपोर्ट  कुलेश्वर गंगबेर ग्राम लोहरसी थाना अर्जुनी एवं हरि पटेल  हटकेश्वर नाग मंदिर के पास ने  थाना सिटी कोतवाली धमतरी में लिखाई थी.आरोपी अजय सोनवानी एवं उसके 02 अन्य साथी के विरुद्ध धारा 341, 294, 323, 506, 327, 34 भादवि  एवं अपराध क्रमांक 196/20 धारा 341, 356, 294, 379, 506, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

             एसपी,एएसपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भावेश गौतम ने थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी के यहां दबिश  दी जहां से फरार होना पाया गया।मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर बुधवार को आरोपी अजय सोनवानी को उसके यहां से हिरासत में लेकर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी टिमेन्द्र उर्फ बिल्लू एवं राहुल पटेल दोनों निवासी रत्नाबांधा धमतरी के साथ मिलकर हटकेश्वर वार्ड के शमशान घाट के पास आने-जाने वाले लोगों का रास्ता रोककर लोहे का राँड दिखा कर भय कारित करते हुए अश्लील गाली गलौज व मारपीट कर उनके जेब से जबरदस्ती रुपए पैसे लूटना स्वीकार किया ।जिस पर प्रकरण में धारा 392 भादवी जोड़ते हुए आरोपी अजय सोनवानी पिता स्वर्गीय कन्हैया लाल सोनवानी उम्र 30 वर्ष  शीतला पारा मुजगहन एवं टिमेंद्र उर्फ बिल्लू पिता स्वर्गीय भरत देव उम्र 20 वर्ष  धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। प्रकरण में एक आरोपी राहुल पटेल फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है । कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भावेश गौतम, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सोरी, संजय लांजे, आरक्षक हेमंत सूर्यवंशी शामिल रहे ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने