टीचर एसोसिएशन ब्लॉक मगरलोड के कार्यकारी अध्यक्ष छम्मन लाल साहू का निधन



मगरलोड ।छत्तीसगढ़  टीचर एसोसिएशन ब्लॉक मगरलोड के कार्यकारी अध्यक्ष छम्मन  लाल साहू का आज हृदय  गति रुकने के कारण आकस्मिक निधन हो गया है।वे हसदा नंबर वन संकुल के प्राथमिक शाला अमलीभाठा में पदस्थ थे।मंगलवार सुबह आचनक सीने में दर्द होने पर परिजनों ने इलाज के धमतरी के निजी अस्पताल ले गएजहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । इतनी कम उम्र में शिक्षा जगत के पदाधिकारी और एक शिक्षक की असामयिक निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है ।शिक्षा से संबंधित जुड़े संघ के लोगों ने इसे अपूरणीय क्षति बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने