मोबाइल के स्टेटस में लिखा-मुझे माफ करना और छात्र ने खत्म कर ली जिंदगी



करेली बड़ी चौकी अंतर्गत खिसोरा की घटना 



मगरलोड। करेली बड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम खिसोरा में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र ने अपने मोबाइल फोन के स्टेटस में मुझे माफ करना लिखकर फाँसी लगा ली। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को गौरव ग्राम खिसोरा निवासी भूपेन्द्र साहू पिता रामलाल साहू उम्र 18 वर्ष ने घर के पीछे बने कोठा के म्यार में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को  छात्र घर मे अकेला था, उसके माता -पिता सुबह  दस बजे खेत मे काम करने चले गये ।खेत से काम करके साढ़े तीन बजे घर लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा बंद था। छत से चढ़कर दरवाजा खोला।शाम को मवेशी भी आ गए थे,उसे बांधने कोठा तरफ गया तो देखा कि उसका बेटा भूपेन्द्र  कोठा के म्यार में साड़ी से फांसी लगा लिया है।आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही है ।पुलिस ने छात्र के मोबाइल को जब्त किया तो पता चला कि छात्र ने अपने मोबाइल के स्टेटस में लिखा था मैं आप लोगो को तकलीफ दिया, मुझे जिस भी चीज की जरूरत थी उसे आपने दिया माँ पापा मुझे माफ करना । फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने