आरती गुप्ता
नगरी। भारतीय
जनता पार्टी मंडल नगरी की ओर से मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 साल
पूर्ण होने पर नगर में जाकर सभी वार्डो में प्रभारियों द्वारा प्रधानमंत्री
के कार्यकाल की उपलब्धियां बताई गई।नपं नगरी के वार्ड नंबर
11,12,13,14,15,से इस कार्यक्रम की शुरुवात की गई। इस अवसर पर भाजपा
कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड के सभी दुकान एवं घर पर जाकर लोगों को केंद्र
सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। योजनाओं का पत्रक एवं प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के पत्र वितरण किया। इस संबंध में जनसंपर्क प्रभारी अशोक
संचेती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कुशल नेतृत्व की बदौलत बड़े
बड़े फैसले लेकर देश का मान बढ़ाया है।
एक वर्ष के अंदर कश्मीर से धारा 370
और 35 ए हटाया, तीन तलाक मामले में मुस्लिम बहनों को मुक्ति दिलाई,
नागरिकता संशोधन बिल पास होने से बाहर रह रहे लोगों को नागरिकता मिल रही
है, राम मंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ उनके नेतृत्व में आज मंदिर
निर्माण हो रहा है। सहप्रभारी व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने
कहा कि मोदी सरकार ने 1 वर्ष की अवधि में कई अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की
है विज्ञान के क्षेत्र में वेदेशिक संबंधों के क्षेत्र में, देश की सीमा
सुरक्षा के क्षेत्र में, करोना से लड़ने में, देश को एकजुट करने में, धारा
370 को खत्म करने सहित कई उपलब्धियां देश की जनता के लिए सर्वकालिक खुशी और
सम्मान देने वाली है। इस दौरान कार्यक्रम में सहप्रभारी असकरण पटेल, वार्ड
15 के पार्षद भूपेंद्र साहू, 12 के पार्षद अश्वनी निषाद, रूप बसंत मिर्ची,
रमेश कश्यप उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें