नवागांव वार्ड में मिले अविकसित मृत भ्रूण मामले का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार



 थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही 


 धमतरी। 29 अप्रैल को शहर के अधारी नवागांव वार्ड में मिले अविकसित भ्रूण के मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रार्थिया थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आधारी नवागांव वार्ड निवासी जीवधन ध्रुव  02 नवंबर 2019 की रात्रि उसके घर आकर जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया, उक्त घटना के बारे में डर के कारण नाबालिग पीड़िता अपने परिजनों को नहीं बताई, जिसका फायदा उठाकर तथा पीड़िता को बदनाम करने की धमकी देकर जीवधन ध्रुव ने उसके साथ पुनः दो तीन बार शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई । उसका स्वास्थ्य खराब होने से 28 अप्रेल को रात्रि में पेट दर्द होने के कारण बाथरूम के दौरान मृत अविकसित भ्रूण का गर्भपात होने से लोक लाज के डर के कारण अपने परिवार वालों को न बताकर मोहल्ले की डस्टबिन में मृत अविकसित भ्रूण को डाल दी थी। कुछ दिन बाद नाबालिग पीड़िता ने उक्त घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि लिखित आवेदन थाना सिटी कोतवाली में प्रस्तुत करने पर आरोपी जीवधन ध्रुव को धारा 376, 506 भादवि एवं 6 पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने