नगरी।केरल
में एक हादसे के बाद गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत हो गई इस मामले में
जहां सरकार ने सख्त रुख अख्तियार किया है वही इस घटना की सोशल मीडिया पर
चारों ओर आलोचना हो रही है। क्या फिल्मी सितारे, बड़े-बड़े उद्योगपति,
क्रिकेटर सहित देश के लोग इस घटना से आहत हुए है। इस प्रकार मूक जानवर के
साथ घटी घटना से क्षेत्र के उभरते कलाकार भी मायूस हुए है। कलाकारों का कहना
है की इस प्रकार की बेरहमी एक बार फिर मानव को सोचने पर मजबूर कर दिया है,
कि इंसानियत बाकी भी है या नहीं? केरल में एक गर्भवती हथिनी को बारुद से
भरा अन्नानास खिलाकर काल के गाल में धकेल दिया गया। मानव के इस कृत्य ने
मानवता को तार-तार किया है।
इस घटना से आहत नगरी
क्षेत्र में चाक आर्टिस्ट के नाम से उभर रहे ग्राम मुकुंदपुर के कलाकार
भानुप्रताप कुंजाम ने मृत हथिनी के स्मृति में चाक पर हथिनी को उकेर कर,
सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की हैं, और मृत हथिनी के आत्मा शांति के लिए
प्रकृति से प्रार्थना भी किया हैं।
एक टिप्पणी भेजें