ग्राम सेन्हाभाठा थाना मगरलोड की घटना
पवन निषाद
मगरलोड
(धमतरी)। बुधवार को लगभग 3:15 बजे दोपहर को ग्राम सेन्हाभाठा के पास
हाईवा की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी
अनुसार मोटरसाइकिल हीरो होंडा डीलक्स से अज्ञात युवक मगरलोड से कुरूद की
ओर जा रहा था तभी सेन्हाभाठा तालाब के पास हाईवा की टक्कर से स्थल पर युवक की
मौत हो गई हैं।
जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी गगन बाजपेयी के निर्देशन पर
सहायक उपनिरीक्षक दक्ष कुमार साहू घटना स्थल पहुंचे। पुलिस स्थल निरीक्षण कर दुर्घटनाग्रस्त
मोटरसाइकिल व मृतक का पंचनामा करके मामले की विवेचना में लगी है।
मोटरसाइकिल हीरो होंडा डीलक्स क्रमांक सीजी 04 डीजे 0721 की मृतक वाहन चालक
की पतासाजी की जा रही है. ग्राम पंचायत मेघा सरपंच शंकर साहू ने थाने में
घटना की जानकारी दी है।
एक टिप्पणी भेजें