भागने की कोशिश कर रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा
भूपेंद्र साहू
धमतरी।रत्नाबांधा
रोड में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक
युवक की मौत हो गई।अन्य दो लोगों को चोट आई है ।पुलिस से मिली जानकारी के
अनुसार मुजगहन निवासी युगांतर ध्रुव रेनित साहू व एक अन्य साथी धमतरी से
अपनी बाइक क्रमांक CG 05 C 9111 में वापस लौट रहे थे ।तभी रेस्ट हाउस के
पास बाइक स्लिप होने से ट्रक क्रमांक AP 39 U 7686 के साथ टक्कर हो गई जिसमें
युगांतर को गंभीर चोट आई थी। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां
थोड़ी देर में मौत हो गई ।बाकी अन्य को मामूली चोट आई है ।ट्रक चालक फरार
होने की कोशिश कर रहा था जिसे ट्रैफिक के जवानों ने अंबेडकर चौक में धर
दबोचा ।आगे की कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें