Breaking:पाइप लाइन के लिए खोदे गए सड़क के गड्ढे ने प्रधान आरक्षक की ले ली जान

 

हादसे में प्रधान आरक्षक जगदीश मिर्धा की मौत


भूपेंद्र साहू,ब्यूरो 
धमतरी।रुद्री रोड राधास्वामी सत्संग भवन के पास पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक की गुरुवार की दोपहर दर्दनाक मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना में पदस्थ जगदीश मिर्धा प्रधान आरक्षक बुधवार की रात ड्यूटी से वापस रुद्री घर लौट रहे थे। तभी राधा स्वामी सत्संग भवन के पास पाइप लाइन के लिए जो गड्ढा खोदा गया है उसमें स्लिप होकर वे गिर पड़े। तत्काल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया ।आज दोपहर 2बजे उनकी मौत हो गई ।मौत की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ड्यूटी लौटते वक्त राधा स्वामी सत्संग भवन के पास हादसे का शिकार हो गए थे जिससे उनको सिर में चोट आई थी । इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।आज गुरुवार दोपहर 2  बजे उनकी मौत हो गई।
अधिकारियों को कराया गया था अवगत
ज्ञात हो कि रुद्री रोड में पाइप लाइन के लिए गड्ढा खोदा गया है जिसे सही ढंग से भरा नहीं गया है खाना पूर्ति के लिए मुरूम डाल दिया गया है । किनारे में बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए हैं इसमें हादसे की आशंका पहले भी जताई गई थी ।कुछ लोग इस गड्ढे में गिर भी चुके हैं ।आखिरकार यह बड़ा हादसा हो गया। जनपद पंचायत धमतरी के सभापति जगेंद्र साहू पिंकू ने बताया कि इस संबंध में पीएचई विभाग के अधिकारियों को कई बार बोला भी जा चुका था लेकिन ध्यान नहीं दिया । कुछ लोग यहां दुर्घटना का शिकार भी हो चुके थे ।वे अपने साथियों के साथ गड्ढे में पत्थर भी डाल कर रास्ता सुगम बनाने की कोशिश किए थे। मौत पर उन्हें दुख है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने