धमतरी
05 जून 2020। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य
अधिकारी और जिला अस्पताल के डॉक्टर्स के दल को धमतरी मसीही अस्पताल का
निरीक्षण कर रिपोर्ट देने कहा है। यह चिकित्सकों का दल मसीही अस्पताल के
चिकित्सकों से मिलकर यह जानकारी एकत्र करेंगे कि क्या 100 बिस्तर कोविड
अस्पताल के अलावा यहां अब ओपीडी और अन्य गतिविधियां शुरू की जा सकती हैं?
ज्ञात
हो कि गत 25 मई को इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित दो मरीजों के मिलने के
बाद इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था। अब मुख्य चिकित्सा और
स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व वाली जिला अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम मसीही
अस्पताल के चिकित्सकों के साथ चर्चा कर आवश्यक जानकारी ले अपनी रिपोर्ट
कलेक्टर को सौंपेगी। कलेक्टर ने इस कार्य को प्राथमिकता के साथ कर शनिवार
छः जून तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। इसके पूर्व जिले के प्रभारी
मंत्री कवासी लखमा दोपहर को जब प्रेस वार्ता में थे तब मसीही अस्पताल के
ओपीडी को शुरू करने की मांग भी की गई थी।
एक टिप्पणी भेजें