VDO: रविवार शाम 5 बजे तक हाथियो का दल गंगरेल डुबान क्षेत्र के गांवों में विचरण करते देखे गए


ब्यूरो 
धमतरी। शनिवार शाम नगरी सिहावा मार्ग को पार करने के बाद 21 हाथियों का झुंड तेरे गांव वन क्षेत्र में ही विचरण कर रहा है ।रविवार सुबह कलारबहरा के आसपास देखा गया था इसके बाद शाम तक भी कलारबाहरा हरफर उरपुटी गांव के जंगल में विचरण करते हुए पाया गया।धमतरी के साथ नरहरपुर वन विभाग की टीम भी पूरी तरह से हाथियो का हर मूमेंट पर नजर बनाई हुई हैं। यदि रात में 10 से 12 किलोमीटर का सफर तय करते हैं तो आगे अरौद  फिर नरहरपुर बॉर्डर तक जाने की संभावना हो सकती है।
 
 
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने