दान राशि सहित सीसीटीवी कैमराको भी ले गए
आरती गुप्ता
नगरी ।आज 03 जून को आवेदक ललित प्रसाद शर्मा पिता स्व0 बाला प्रसाद शर्मा अध्यक्ष नगर व्यवस्था समिति ने रिपोर्ट कराई कि नगरी के अन्तर्गत राजाबाडा परिसर में स्थित दन्तेश्वरी मंदिर में 02.06.2020 के रात्रि 11.00 बजे से 03.06.2020 के सुबह 06.00 बजे के मध्य मंदिर के दान पेटी के करीबन 15000 रू नगदी एवं मंदिर में लगा सीसीटीवी कैमरा पुरानी कीमती करीबन 20000 रू जुमला 35000 रू कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया ।
इससे नगर वासियों में दहशत फैल गया है। जिसकी जानकारी आपको दी जा रही है, रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाए।. रिपोर्ट पर अपराध धारा 457,380 भादवि का घटित होना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
एक टिप्पणी भेजें