VDO: एनीकट और नदी में डूबने से दो लोगों की मौत



एनीकट में तैरते हुए मिली लाश, खारुन नदी में गिरने से महिला की मौत 





भुपेंद्रसाहू
धमतरी। जिले में दो अलग-अलग क्षेत्रों में एनीकट और नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है
थाना सिहावा अंतर्गत ग्राम सेमरा के पास स्थित साहनी खार एनीकट में  युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भेजरी रावन निवासी सेवक राम ध्रुव उम्र लगभग 30 वर्ष 22 जून को मछली मारने साहनी खार के एनीकट में गया था,जो रात को घर नही लौटा।आज सुबह ग्रामीणों ने एनीकट में युवक की तैरती हुई लाश देखकर सिहावा थाना को खबर की।युवक के लाश को एनीकट से जब निकाला गया तो मछली पकड़ने के जाल में उलझा हुआ मिला। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि जाल में खुद के फस जाने से वह एनीकट में डूब गया  इसी से ही उसकी मौत हुई होगी।सिहावा पुलिस शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है ।

कल के बाद से एनीकट में पानी का बहाव तेज हो गया है। लोगों का आना जाना लगा हुआ है ।जिससे बड़ी घटना घट सकती है ।इस मामले में प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई की दरकार है।

दूसरी घटना मंगलवार सुबह की है।सिलघट निवासी महिला शशि साहू 45 वर्ष सुबह खारुन नदी में नहाने गई हुई थी तभी उसका पैर फिसल गया जिससे वह नदी में गिर गई ।वहां पर मौजूद लोगों ने उसे निकाला। तत्काल 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने