VDO : नाबालिक लड़की को आरोपी के चुंगल से छुड़ाया,दुष्कर्मी गया जेल


मगरलोड थाना क्षेत्र की घटना 

 

पवन निषाद
मगरलोड।। धमतरी के मगरलोड में नाबालिक लड़की  का अपहरण कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक को गिरफ्तारकर लिया । थाना प्रभारी सुभाष लाल ने बताया कि थाना अंतर्गत एक नाबालिक लड़की 28 जनवरी को बिना किसी को बताये घर कही चली गई थी। इसकी परिजनों आसपास व रिश्तेदारों पता तलाश किया गया कही पता नहीं चला। नाबालिक लड़की की माँ ने 6 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसकी रिपोर्ट पर धारा 363 अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की खोजबीन में जुट गये। 
 
दो मई को मुखबिर के जरिये से सूचना मिली कि भुनेश्वर ध्रुव पिता पुनीत राम उम्र 20 वर्ष ग्राम राखी निवासी थाना कुरूद जो नाबालिक लड़की को पिछले तीन माह से अपने घर रखा है सूचना की तस्दीक पर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उसके घर आपहिता नाबालिक लड़की को चुंगल से छुड़ाया। नाबालिक लड़की से महिला पुलिस की मदद से पूछताछ किया गया तो बताया कि आरोपी युवक ने शादी का प्रलोभन देकर पिछले तीन माह से जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाया। मामले में आरोपी भुनेश्वर ध्रुव के खिलाफ धारा 366, 376 आईपीसी, पॉस्को एक्ट4,6  गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।

बाइट..... सुभाष लाल थाना प्रभारी मगरलोड

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने