धमतरी। पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू के द्वारा असामाजिक
कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही
कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु स्पष्ट निर्देश दिया गया। जिस पर एएसपी मनीषा ठाकुर के दिशा-निर्देश में
थाना प्रभारी अर्जुनी उ मेंद टंडन के द्वारा असामाजिक कृत्य में
संलिप्त व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही
करने हेतु पृथक-पृथक नवीन टीम गठित कर धरपकड़ हेतु रवाना किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर अंकों
के आधार पर रुपए पैसों का दांव लगाकर सट्टा,जुआ खिलाते हुए 04
आरोपियों को रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे से कुल 34270/- रुपए नगद, लाखों
रुपए की सट्टा-पट्टी एवं 04 नग मोबाइल जप्त कर कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपियों को प्रतिबंधित किए जाने हेतु उनके विरुद्ध पृथक
से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।आरोपियों में लतीफ खान पिता अलीम खान उम्र 31 वर्ष साकिन पोटियाडीह, रामानंद कुंभकार पिता हेमनूराम उम्र 41 वर्ष साकिन आमदी, अनिल सिन्हा पिता मोहन सिन्हा उम्र 25 वर्ष साकिन तरसीवा, ज्ञान प्रसाद पिता भीखू राम उम्र 28 वर्ष साकिन सांकरा है।
एक टिप्पणी भेजें