धमतरी पुलिस की मुस्तैदी से महाराष्ट्र से चोरी हुआ 10 चक्का ट्रक बरामद,4 आरोपी गिरफ्तार



आरोपियों द्वारा प्रयुक्त इंडिगो कार भी किया गया जप्त


 थाना अर्जुनी एवं साइबर सेल तकनीकी की संयुक्त कार्यवाही


    धमतरी।शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि  थाना अर्जुनी क्षेत्रांतर्गत ग्राम आमदी एवं पोटियाडीह के बीच कोयला भंडारण के पास सुनसान जगह में  संदिग्ध अवस्था में एक ट्रक बहुत समय से खड़ी है जिसके पास लाल रंग की इंडिगो कार में 3-4 लोग इधर-उधर घूम रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक  बीपी राजभानु द्वारा थाना अर्जुनी एवं साइबर तकनीकी सेल की संयुक्त टीम को सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।

       अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक  अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा गवाहों को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर प्राप्त सूचना की तस्दीक करने पर एक महाराष्ट्र पासिंग 10 चक्का ट्रक जिसके नंबर प्लेट में कीचड़ मिट्टी लगे होने से नंबर अस्पष्ट था, जिसके पास लाल रंग की इंडिगो कार क्रमांक सीजी 04 एचबी 6160 खड़ी थी तथा ट्रक के पास 04 लोग संदिग्ध स्थिति में खड़े मिलने पर उनका नाम-पता एवं आने का कारण पूछा गया। 
 
पूछताछ में उक्त व्यक्तियों द्वारा अपना नाम मोहम्मद सुलेमान, प्रफुल्ल मतलाने, आकाश राऊत साकिनान नागपुर (महाराष्ट्र) एवं अब्दुल नाजिम साकिन नागपुर (महाराष्ट्र) हाल-सिद्धि विनायक कॉलोनी रुद्री रोड धमतरी बताएं किंतु मौके पर संदिग्ध अवस्था में खड़े होने के संबंध में स्पष्ट जानकारी नही देने पर चारों संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पृथक-पृथक पूछताछ किया गया, जिस पर संदेहीमोहम्मद सुलेमान, प्रफुल्ल मतलाने व आकाश राऊत ने  29-30की दरमियानी रात्रि रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने कामठी रोड नागपुर (महाराष्ट्र) में खड़ी ट्रक को चोरी कर अब्दुल नाजिम से बिक्री करवाने की बात कर उक्त चोरी के ट्रक को यहां लाकर ग्राहक तलाश करना बताएं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके निर्देशानुसार मौके पर गवाहों के समक्ष आरोपियों के कब्जे से चोरी की टाटा ट्रक क्रमांक एम एच 16 सीसी 6799, कीमती 25 लाख रुपए मय चाबी के बरामद किया गया तथा आरोपी अब्दुल नाजिम के कब्जे से टाटा इंडिगो कार क्रमांक सीजी 04 एचबी 6160 को जप्त कर उक्त आरोपियों के मेमोरेंडम कथन एवं अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1+4) दंड प्रक्रिया संहिता/379 भादवि के तहत विधिसम्मत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड हेतु न्यायालय में  पेश किया गया है । जप्तशुदा संपत्ति 10 चक्का ट्रक के स्वामी की पतासाजी की जा रही है।जानकारी मिली है कि कार धमतरी की ही है। 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम-
मोहम्मद सुलेमान पिता अब्दुल रहमान उम्र 23 वर्ष साकिन कामठी रोड बालाजी मंदिर न्यू कॉलोनी नागपुर (महाराष्ट्र)
प्रफुल्ल मतलाने पिता गजानंद राव मतलाने उम्र 29 वर्ष साकिन पवन गांव रोड 4 नंबर नाका हनुमान नगर प्लॉट नंबर 27 नागपुर (महाराष्ट्र)
आकाश राउत पिता बबन राउत उम्र 23 वर्ष साकिन कलमना पवन गांव रोड रेल पटरी के आगे कामठी नागपुर (महाराष्ट्र)
 अब्दुल नाजिम पिता अब्दुल रफीक उम्र 38 वर्ष साकिन के.डी.के. कॉलेज चौक दर्शन कॉलोनी वार्ड नंबर 264 हनुमान मंदिर के पास थाना नंदनवन नागपुर (महाराष्ट्र) हाल- सिद्धि विनायक कॉलोनी क्वार्टर नंबर बी-6 रुद्री रोड धमतरी जिला धमतरी

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने