कोविड 19 पॉजिटिव मरीज़ों को एलोपैथी के साथ होम्योपैथिक चिकित्सा देने की मांग



इन्दौर।डॉ ए के द्विवेदी सदस्य वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड (सीसीआरएच)आयुष मंत्रालय ने डॉ वीणा सिन्हा जी,अपर संचालक (आई डी एस पी ) संचालनालय स्वास्थ्य सेवायेंमध्य प्रदेश,भोपाल को पत्र लिखकर  कोविड 19 पॉजिटिव मरीज़ों कों एलोपैथी चिकित्सा के साथ होम्योपैथिक चिकित्सा देने की मांग की है।उन्होंने कहा है कि प्रदेश में होम्योपैथिक चिकित्सकों की एक कमेटी का गठन करते हुए एलोपैथिक चिकित्सा के साथ कोविड 19 पॉजिटिव मरीज़ों को होम्योपैथिक चिकित्सा दिया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिये।आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड मरीज़ों के इलाज हेतु  विस्तृत गाइड लाइन जारी की गई है।कृपया जनहित में तत्काल कमेटी का गठन कर इलाज किया जाना सुनिश्चित करने का कष्ट  करें

डॉ द्विवेदी ने कहा है कि प्रदेश में शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय भी है तथा लगभग प्रत्येक जिले में होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी भी पूर्व से ही नियुक्त हैं तथा २० से भी अधिक निजी (प्राइवेट) होम्योपैथिक चिकित्सा  महाविद्यालय  जिनकी सहायता भी ली जा सकती है  आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क मार्गदर्शन, सलाह  देने के लिये वे तत्पर हैँ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने