फलदार पौधों का रोपण और दलहन की होगी उपज
नगरी।जिला प्रशासन धमतरी के पहल पर आदिवासी विकास खंड नगरी के 6 ग्रामों के 92 वन अधिकार पत्रधारी कृषकों के 203 एकड़ बंजर भूमि का कायाकल्प हो जाएगा। जिला पंचायत के सीईओ नम्रता गांधी के निर्देशन पर सहयोगी संस्था प्रदान की टीम ने विकासखंड के ग्रामों का भ्रमण कर ग्राम गुहाननाला, बांधा, गजकन्हार, दिनकरपुर, झुझराकसा एवं दौड़ पंडरीपानी में एक पेच में लगे पट्टाधारियों का चिन्हांकन किया। सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में मनरेगा डीएमएफ, कृषि उद्यानिकी एवं क्रेडा विभाग के विभिन्न योजनाओं के आभीरण से विस्तृत कार्य योजना तैयार किया गया। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने इस पर रूचि लेते हुए विभिन्न योजनाओं से 1.33 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया है इस बंजर भूमि में विभिन्न प्रकार के आम, कटहल, मुनगा, पपीता, नींबू तथा बाउंड्री में खम्हार एवं करौंदा का वृक्षारोपण किया जावेगा। 5 साल पौधा बड़े होते तक बीच के खाली जमीन में रागी, मक्का, अरहर, मूंग का फसल लिया जाएगा तथा ग्रीष्म ऋतु में साग भाजी की खेती होगी। जनपद सीईओ पीआर साहू ने जिला पंचायत सीईओ के इस दूरगामी प्रोजेक्ट पर कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य द्वारा सभी 6 ग्रामों के पेंच की फेंसिंग, बोरखनन, सोलर पंप एवं ट्रिप सिंचाई के लिए जिला खनिज न्यास से 73.41लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। मनरेगा कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्य यथासंभव पूर्ण करने कड़ी मेहनत की जा रही है। झुझराकसा के 24 वन पट्टाधारियों की 37 एकड़ भूमि पर फलदार वृक्षों का पौधारोपण 13 जुलाई सोमवार को प क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव, जनपद अध्यक्ष दिनेस्वरी नेताम, जिला तथा जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत झुझराकसा के सरपंच तथा पंचों सहित गणमान्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा। जिला कलेक्टर जिला पंचायत के सीईओ तथा इस प्रोजेक्ट से संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी आयुष झा एवं प्रधान की टीम इसकी तैयारी में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें