कई गांव के कटने की सूचना
धमतरी/नगरी।नगरी क्षेत्र में कुछ दिनों से हुई झमाझम बारिश से आठदहरा सीतीनदी मे रपटा के उपर 2 फीट पानी बह रहा है,जिससे कई गाँव का संपर्क ब्लाक मुख्यालय से टूट गया।सुरक्षा के लिए बोरई पुलिस को नदी मे तैनात किया गया है।
नगरी क्षेत्र मे बुधवार रात से ही बारिश हो रही थी जो गुरूवार सुबह से झमाझम बारिश होने लगा । जिससे रिसगाव, खल्लारी, जोगीबिरदो, गाताबहारा साल्हेभाट, आमझर, मुहकोट, चमेदा, मादागिरी, करखा, जोरातरई, करही, गादुलबहारा, मासूलकोई, बोरई, घुटकेल , मेनपुर ,लिखमा , एकावरी , बुडरा, मोतीमडीही, कारीपानी का संपर्क नदी नाले मे उफान के कारण संपर्क टूटने की सूचना है।
आठदहरा नदी मे रपटा के उपर 2 फीट पानी बहने लगा है।कई वाहन बाढ मे फसे रहे ।ग्रामीण कैलाश जैन ,सुरेश सामरथ , युवराज नेताम ने बताया की यहा बारिश लगते ही सबसे बडी परेशानी आठदहारा नदी का है जो थोड़ीसी बारिश होने पर नदी उफान पर आ जाता है इसके लिये कई बार शासन प्रशासन से पुल निर्माण की मांग कर चुके है,लेकिन आज तक निर्माण नही हो पाया जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं।
पिछले बारिश मे नदी मे ट्रक व एक युवक बह गया था
सीता नदी मे पिछले बारिश के दौरान नदी उफान पर था जहा एक युवक नदी पार करते बह गया जो काफी दूर जंगल मे बाहर निकला व जंगली रास्तो से भटकता हुआ घर पहुचा व आठदहरा नदी मे सीमेंट से भरा ट्रक पार करते नदी मे गिर गया था जिसे लोगो की मदद से चालक व परिचालक को बचाया गया था।
इस संबंध में नगरी एसडीएम सुनील शर्मा ने बताया कि सिर्फ चंदन बहारा गांव का ही संपर्क टूटा हुआ है। जहां राशन की व्यवस्था करा दी गई है।पीएचसी स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है ।वहां रोजाना की जरूरत चीजों के लिए पंचायत को बता दिया गया है ।बाकी गांव पूरी तरह से नहीं कटे हुए हैं कहीं न कहीं से वहां एप्रोच रोड आने जाने के लिए है।
एक टिप्पणी भेजें