1 लाख 85 हजार जब्त,मौके पर 5 कार व 1 बोलेरो सहित 22 बाइक, 18 मोबाइल मिला
भूपेंद्र साहू/पवन निषाद
धमतरी/मगरलोड।जुआ ,सट्टा के मामले में चर्चित मगरलोड क्षेत्र में शनिवार की शाम करेली बड़ी,कुरूद एवं धमतरी पुलिस की सयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मगरलोड थाना से 12 किलोमीटर दूर ग्राम पठार जंगल मे तंबू लगाकर चल रहे जुआ फड में घेराबंदी कर 22 जुआरी धर दबोचा। इनके कब्जे से 1 लाख 85 हजार 200 रुपये सहित 5 कार 1बोलेरो,22 मोटरसाइकिल एवं 18 मोबाइल जब्त किया गया।
धमतरी/मगरलोड।जुआ ,सट्टा के मामले में चर्चित मगरलोड क्षेत्र में शनिवार की शाम करेली बड़ी,कुरूद एवं धमतरी पुलिस की सयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मगरलोड थाना से 12 किलोमीटर दूर ग्राम पठार जंगल मे तंबू लगाकर चल रहे जुआ फड में घेराबंदी कर 22 जुआरी धर दबोचा। इनके कब्जे से 1 लाख 85 हजार 200 रुपये सहित 5 कार 1बोलेरो,22 मोटरसाइकिल एवं 18 मोबाइल जब्त किया गया।
करेली बड़ी चौकी प्रभारी लल्ला सिंह राजपुत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देशन में कुरूद व धमतरी पुलिस टीम के साथ पठार जंगल के जुआ फड़ में घेराबंदी कर 22 जुआरी को पकड़ा वहीं कुछ जुआरी वहां से भाग खड़े हो गये।ज्ञात हो कि मगरलोड थाना टीआई समेत 7 जवान कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर थाना को सील कर दिया गया है थाना का संचालन करेली बड़ी चौकी से हो रहा था। जिसका फायदा जुआरी जंगल मे फड़ लगा रहे थे । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जंगल मे जुआ का संचालन क्षेत्र एक सफेदपोश नेता द्वारा किया जा रहा था।पठार के जंगल मे रोज जुआ का महाफिल लगता था। जिस हिसाब से जुड़ा था चल रहा था उससे यह स्पष्ट है कि किसी का शह इनको मिला हुआ था।इसमें पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।
ये थे शामिल
जहां जुआ खेलने में नयापारा, नगरी,कुरूद,मगरलोड,धमतरी,
गरियाबंद ,अभनपुर, राजिम, महासमुंद, बालोद सहित अन्य जिले के जुआरी आते
थे।पकड़े गये जुआरी में दशरथ उर्फ गैंदलाल पिता कामता साहू गाड़ाडीह ठेकला ,
प्रवीण उर्फ राज ठाकुर पिता जयकरण ठाकुर शीतलापारा नयापारा ,परसमणी साहू
पिता दयाराम साहू नवागांव खिसोरा ,टीकमचंद निषाद पिता उदेराम
गाड़ाडीह,टुकेश्वर साहू पिता भुवन लाल कपालफोड़ी , देवशरण यादव पिता झलक राम
महासमुंद, हरीश साहू पिता चरण सिंह सांकरा नगरी ,इरदीश अहमद पिता रफी अहमद
नगरी, देवेंद्र ध्रुव पिता ईश्वर ध्रुव कुरूद, दीनदयाल साहू पिता कृष्णा
साहू भिरई थाना गुरुर,देवेश यदु पिता रामनारायण गुडरुपारा महासमुंद,बिल्लू
उर्फ मृत्युजंय भोई पिता अजय भोई सोमवारी बाजार नयापारा, शिवा निषाद पिता
व्यास निषाद लटरापारा नयापारा, हिमांचल चक्रधारी पिता तोरण चक्रधारी सिवनी
थाना अर्जुनी, जितेन्द्र चक्रधारी पिता तोरण सिवनी थाना अर्जुनी, डामनलाल
साहू पिता रमाकांत साहू कोसगोंदी थाना गुरुर, सजन यादव पिता बालमुकुंद
खिसोरा, राजकुमार निषाद पिता मनोहर निषाद पंजवानी चौक नयापारा, पूरन लाल
देवागन पिता सुकालू गाडाडीह, विवेक मिश्रा पिता परमहंस नयापारा, गणेश राम
पिता सहदेव धोबी सिंधौरीकला थाना कुरूद, प्रमेश मानिकपुरी खिसोरा के खिलाफ
13 जुआ एक्ट व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से की गई बरामदगी -
185200 नगदी रकम
04 गड्डी 52 पत्ती ताश
14 नग टच स्क्रीन एंड्राइड मोबाइल, 06 नग की-पैड मोबाइल
कार - 1.सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 05 सी 2436 2.रिट्ज कार क्रमांक सीजी 07 एजे 0391, 3.स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 04 एलएच 6132, 4.बोलेरो क्रमांक सीजी 05 एक्स 9004, 5. क्रेटा क्रमांक सीजी 05 एई 9500, 6.कार क्रमांक सीजी 05 एडी 7300
18 नग मोटरसाइकिल
185200 नगदी रकम
04 गड्डी 52 पत्ती ताश
14 नग टच स्क्रीन एंड्राइड मोबाइल, 06 नग की-पैड मोबाइल
कार - 1.सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 05 सी 2436 2.रिट्ज कार क्रमांक सीजी 07 एजे 0391, 3.स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 04 एलएच 6132, 4.बोलेरो क्रमांक सीजी 05 एक्स 9004, 5. क्रेटा क्रमांक सीजी 05 एई 9500, 6.कार क्रमांक सीजी 05 एडी 7300
18 नग मोटरसाइकिल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व थाना
प्रभारी कुरूद गगन वाजपेई के नेतृत्व में करेली बड़ी चौकी प्रभारी लल्ला सिंह राजपूत ,सउनि एन आर साहू ,थाना कुरूद के प्रधान आरक्षक अनिल
यदु, पवन चंद्राकर, देवेंद्र राजपूत, आरक्षक रामकुमार कमलवंसी, गोपाल
चंद्राकर सहित स्टाफ शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें