अलग अलग थाना क्षेत्र से 5 मोटर सायकल चोरी,कहीं कोई गिरोह सक्रिय तो नहीं


 धमतरी।इन दिनों धमतरी जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। चाहे वह बाइक की चोरी हो या फिर घर के रुपए गहने की। इसके अलावा किराना दुकान व अन्य दुकानों से भी चोरियां हो रही है। कुछ ही दिनों पहले रत्नाबांधा स्थित गोदाम से मोबी ऑयल चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा था ।पिछले दो-तीन दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगभग 5 मोटरसाइकिल की चोरी हुई है।

कोतवाली - राजीव सिंह राठौर साई कृपा लांज धमतरी ने बताया कि 
वह  विगत 02 वर्षो से किराये लेकर निवासरत है  वर्तमान में स्टील ग्रिल का काम करता है।  भाई बिरेन्देर सिंह राठौर के नाम पर मोटर सायकल स्पेलण्डर प्रो काला कलर तथा टंकी में नीला कलर का पट्टी लगा हुआ है जिसका पंजीयन क्रमांक MH 49 K 7960 जिसको मैं चलाता हूं  28.07.2020 के शाम 5.00 बजे में मोटर सायकल को गुप्ता अस्पताल साई लांज के सामने रत्नाबांधा रोड धमतरी में खडी करने के बाद साई लांज अंदर चला गया । 29.07.2020 को सुबह 7.00 बजे उठकर देखा तो मेरी मोटर सायकल वहां पर नही था मोटर सायकल कीमती करीबन 15000 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।
भखारा- दिनेश कुमार गायकवाड़ ग्राम अशोगा थाना रानीतराई जिला दुर्ग ने बताया कि 24.07.20 को मैं अपनी मोसा0 एच एफ डीलक्स काला रंग क्र0 CG.05.AB.1445 पुरानी इस्तेमाली से अपने ग्राम अशोगा से भखारा देशी शराब भट्ठी शराब लेने आया था कि अपनी मोसा0 को शराब भट्ठी के सामने रोड किनारे दिन करीबन 04.30 बजे खड़ी कर भट्ठी शराब लेने चला गया हेण्डल लाक नही लगाया था कि करीबन आधा घंटा वापस आकर देखा तो मेरी उक्त मोसा0 वहां पर नही था आस पास पता किया पता नही चला मेरी उक्त मोसा0 पुरानी इस्तेमाली किमती करीबन 25,000 रू0 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है   इसी तरह भुपेन्द्र कुमार ग्राम भखाराने बताया कि तथा वी के ट्रेडर्स दवाई दुकान भखारा में काम करता हूं ग्राम भखारा में कोलियारी रोड़ डुमराई तालाब के नीचे मेरा खेत है जिसमे धान फसल लगाया हूं जिसे  26.07.20 के सुबह करीब 11.00 बजे खेत देखने के लिये मैं और मेरे साथ कोमल साहू दोनो हेमंत कुमार साहू निवासी बोरेंदा थाना रानीतराई जिला दुर्ग के मोसा0 होण्डा साईन काला कलर क्र0 CG.04.KW.8125 के मोसा0 को लेकर खेत देखने गया था मोसा0 को खेत से थोडी दूर कोलियारी रोड भखारा में रोड़ किनारे खड़ा किये थे और खेत देखने चले गये खेत देखने के बाद वापस जब मोसा0 के पास आये तो देखे कि वहां पर मोसा0 नही था आस पास जगहो एवं आने जाने वालों लोगों से पुछताछ कर पता तलाश किया कोई पता नही चला तब मैं मोसा0 मालिक हेमंत साहू को फोन से बताया कि जहां पर मोसा0 खड़ा किया था वहां पर मोसा0 नही है कोई पता नही चल रहा है किसी अज्ञात  व्यक्ति व्दारा चोरी कर ले गया है

कुरुद - दशरू राम साहू ग्राम चरमुडिया ने बताया कि 26.07.2020 को अपने मो0सा0 हीरो होण्डा क्रं CG05/K8937 मे चरमुडिया से राखी रोड खार खेत मे खाद छितने गया था करीबन 03.00 बजे दिन मे उक्त मो0सा0 को रोड किनारे नीलम चन्द्राकर के खेत पास खडी कर लाक किया था उक्त स्थान से 5 खेत के बाद मेरे तीन खेत मे खाद छिडकाव कर करीबन 04.00 बजे वापस आया देखा तो मेरा उक्त मोटर सायकल वहां नही था मै अपने मो0सा0 का पता तलाश आसपास एवं गांव मे अभी तक किया हूं कोई पता नही चला है । मेरे मो0सा0 क्रं0 CG05/K8937  किमती लगभग 15,000 रूपये का है जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । 

अर्जुनी -दीनानाथ देवांगन पिता  धरम सिंह देवांगन  ग्राम पोटियाडीह ने बताया कि ड्रायवरी का काम करता हूं कि 27/07/2020 के शाम करीबन 04:00 बजे  अपने घर के सामने  मेरे मो0सा0 बजाज सीडी 100 क्रमांक CG19BG2413 लाल रंग को घर के सामने खडा किया था सोने के पहले करीबन 11:00 बजे रात्रि मे देखा तो मेरा मो0सा0 मेरे घर के सामने खडा था कि दिनांक 28/07/2020 को सुबह 06:00 बजे देखा तो मेरा मो0सा0 मेरे घर के सामने नही था तब आस पास गांव मे रिस्तेदारो मे  पतासाजी किया पता नही चला  कोई अज्ञात चोर मेरे मो0सा0किमती करीबन 15000रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया   

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने