किडनी की बीमारी से ग्रस्त मरीज को उपचार के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से मिले पांच लाख रुपये


 

परिजनों ने सिहावा विधायक का माना आभार

नगरी। क्षेत्र की विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव अपने विस में नित नये काज करती आ रही है। नए-नए सोच और जुगत से सिहावा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। क्षेत्र की गरीब परिवार के लड़की को उपचार के लिए पांच लाख रुपये की राशि दिलाकर एक बार फिर इन्होंने अपने दक्षता का परिचय दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवपुर के गरीब परिवार की लड़की को बचपन से ही किडनीकी समस्या है जिसका इलाज करते परिजन थक चुके है आगे इलाज कराने में सामर्थ्यहीन है। इस बीच मरीज की इलाज के लिए क्षेत्र की विधायक के पास परिजनों ने आवेदन दिया जिस पर विधायक ने ततपरता दिखाते शीर्ष नेताओं से संपर्क साधा और मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान कोष से राशि दिलाई है।
 
 
विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान निधि से किडनी की बीमारी से जूझ रही देवपुर निवासी मालती सोम पिता जीवनलाल सोम को ईलाज हेतु पांच लाख रुपये प्राप्त हुए है। चेक के माध्यम से राशि सिहावा विधायक द्वारा परिजनों को सौपा गया है। चेक वितरण के दौरान विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग, आदित्य ठाकुर एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।उपचार के लिए पांच लाख रुपये मिलने पर परिजनों ने विधायक लक्ष्मी ध्रुव को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने