सावन सोमवार में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने जल चढ़ाने शिवालय पहुंचे श्रद्धालु



भूपेंद्र साहू
धमतरी। सावन माह के प्रथम सोमवार को श्रद्धालु शिवालयों में पहुंचकर महादेव को जल अर्पित किए। महानदी किनारे स्थित रुद्रेश्वर मंदिर में भी सुबह से ही भक्त पहुंचने लगे थे ।लोटा में जल लेकर रुद्रेश्वर महादेव को अर्पित किया।

इस दौरान लाइन में लगकर भक्त पहुंचने लगे थे ।इसी तरह शहर के अन्य मंदिर नागेश्वर, बूढ़ेश्वर, नागदेव सहित छोटे बड़े सभी शिव मंदिरों में जल अर्पित किया गया। इस साल बोल बम कांवरिया संघ द्वारा कांवर यात्रा स्थगित कर दी गई है इस वजह से श्रद्धालुओं में उत्साह कम दिखाई दिया ।ज्यादातर मंदिरों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरता गया वहीं कुछ मंदिरों में जमकर भीड़ भी दिखाई दी। इस वर्ष सावन माह में विशेष संयोग है पांच सोमवार पूरे सावन में होगा। पहला सोमवार पहले ही दिन और आखिरी सोमवार अंतिम दिन होगा यह दुर्लभ संयोग बताया जा रहा है। सावन माह कुंवारी कन्याओं के लिए भी विशेष महत्व रहता है वह अपने अच्छे वर की प्राप्ति के लिए उपवास रख भगवान शिव की पूजा अर्चना करती हैं।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने