बाइक क्षतिग्रस्त, घायलों को 108 से लाया गया अस्पताल
धमतरी।सोमवार शाम 4.30 बजे डोमा गुजरा के पास कार और बाइक की आपस मे भिड़ंत
हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार नई बाइक लेकर पीपरछेड़ी निवासी त्रिलोकी
साहू 20 वर्ष और हलेश साहू 19 वर्ष धमतरी से पीपरछेड़ी जा रहे थे ।इसी बीच
भाखरा से धमतरी की ओर आ रही कार क्रमांक सीजी 04 सी एस 9300 आ रही थी तभी डोमा गुजरा के बीच आपस
मे भिड़त हो गई।जिससे नई सोल्ड बाइक चकनाचूर हो गई। बाइक सवार त्रिलोकी को
रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई जिससे पैर का निचला हिस्सा काम नही कर रहा
है । हलेश को सामान्य चोट आई है। मौके पर भखारा 108 एम्बुलेंस कर्मचारी एवन
और कोमल ने उपचार करते हुए घायल कोजिला अस्पताल धमतरी में भर्ती किया।
इसी तरह
एक अन्य घटना में ग्राम सांकरा भोथली मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर
लोहे की रॉड में जा घुसी ।बाइक में 2 लोग सवार थे जिसमे एक युवक जो की
झारखंड निवासी संजय 45 वर्ष के पैर में रॉड घुस गया ।108 को सूचना मिलते
ही मौके पर ईएमटी चंद्रकिरण और पायलट शोभा पहुचे और सुझबुझ का परिचय देते
हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।स्तिथी गंभीर
होने की वजह से धमतरी के निजी अस्पताल में रेफेर किया गया।
एक टिप्पणी भेजें