खिसोरा में जंगली सूअर के हमले से पांच ग्रामीण घायल , एक धमतरी रिफर




घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड में जारी


गांव में दहशत का मौहाल


पवन निषाद
मगरलोड। मोहदी वन परिक्षेत्र के गौरव ग्राम खिसोरा में जंगली सूअर ने हमला कर पांच ग्रामीणों को घायल कर दिया ।जिसमें एक ग्रामीण कि स्थिति गंभीर बनी हुई है उसे बेहतर इलाज के लिए धमतरी अस्पताल रिफर किया गया।

मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह एक जंगली सूअर गांव में घुस आया।ग्रामीण घर में  व खेत मे काम कर रहे थे तभी ग्रामीणों के ऊपर हमला कर लहूलुहान कर दिया।

घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है। ग्रामीण गैंदलाल विश्वकर्मा पिता कोंदा राम उम्र 75 वर्ष  जो अपने निर्माणधीन मकान में सुरेश ध्रुव पिता अनिरूद्ध धरे उम्र 37 वर्ष के साथ पानी  डाल रहा था तभी अचानक  जंगली सूअर ने दोनों पर हमला कर दिया । हमले में गैंदलाल के  दाहिना पैर की जांघ व हाथ  को चोट लगी, सुरेश के दाहिना पैर व अंगुली पर गंभीर चोट गया। हमले में  सुरेश के बांये हाथ का एक अंगुली टूट गया उसे  धमतरी अस्पताल रिफर किया गया । इसी तरह खेत देखने जा रहे तुलेश निषाद पिता नीलकमल निषाद उम्र 17 वर्ष पर हमला कर दिया।जिससे दाहिना पैर की जांघ में चोट लगी है।बाड़ी में काम रहे यादराम पटेल पिता राजकुमार पटेल उम्र 28 वर्ष पर हमला कर दिया।जिससे इनके सिर व बायां हाथ के कोहनी में चोट लगी है। रमेश निषाद पिता कार्तिक निषाद उम्र 36 वर्ष को भी चोट गई है।
रेंजर आरएन पाण्डेय ने बताया कि ग्राम खिसोरा में जंगली सुअर के हमले  घायल ग्रामीणों को शासन के योजना के तहत तत्काल  पांच -पांच सौ रूपये  दिया गया ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने