विस अध्यक्ष चरण दास महंत से देवपुर पर्यटन एवं संत कबीर सेवा योजना संबंध में हुई विस्तृत चर्चा


धमतरी ।मुख्य संरक्षक संत रविकर साहेब के संरक्षण में संत कबीर सेवा संस्थान देवपुर एवं यथार्थ फाउंडेशन के पदाधिकारी विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत से मिलकर देवपुर पर्यटन स्थल एवं संत कबीर सेवा योजना हेतु विस्तृत चर्चा कर विभिन्न मांग रखी । संत कबीर मानवीय एकता व शाश्वत शांति के उद्घोषक है जिन्होंने  सामाजिक कुरीति, जातिवाद, छुआछूत, अंधविश्वास, आडंबर, पाखंड पर कड़ा प्रहार किया और प्रेम, मानवता, जनसेवा, अहिंसा, सद्भावना, जीव दया का संदेश दिया ।ऐसे महापुरुष के नाम से प्रत्येक वर्ष छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कबीर जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित किया जाता है l संस्थान की ओर से और विभिन्न ना मांग रखी गई l कबीर जयंती पर शराब और मांस पूर्ण प्रतिबंध हो, मुख्यमंत्री या विधानसभा अध्यक्ष द्वारा संदेश वाचन हो, शासकीय योजनाओं में संत कबीर का नाम दिया जाए, कबीर विश्वविद्यालय की स्थापना हो, राजधानी नया रायपुर में सदगुरु कबीर विश्व शांति मिशन छत्तीसगढ़ संत संगठन के सेवा केंद्र हेतु जमीन प्रदाय संबंधी मांग की गई ।
 आदर्श ग्राम देवपुर डोंगेस्वर धाम जो पर्यटन स्थल घोषित है  के सर्वांगी विकास हेतु मास्टर प्लान (कार्य योजना) बना कर विकास करने की  मांग की गई है। जिसमें वाचनालय, ग्रंथालय, यात्री प्रतीक्षालय,कबीर स्मृति द्वार गार्डन, मिनीमास्ट,हाई मास्ट लाइट, सभागृह,मंगल भवन, तटबंध, व्यवसायिक परिसर, सीसी रोड, ओपन जिम,खेल सामग्री, मिनी स्टेडियम, पक्का नाली निर्माण, पुलिया निर्माण, मेला स्थल सौंदर्यीकरण, उप स्वास्थ्य केंद्र आरंभ, सार्वजनिक शौचालय (महिला), मुक्तिधाम,प्रतीक्षालय के साथ विभिन्न मांग शामिल है ।
बताया कि संत कबीर सेवा संस्थान द्वारा लगातार सक्रिय रुप से सामाजिक बदलाव, विकास एवं  युवा उत्थान हेतु कार्य किया जा रहा है । कैरियर काउंसलिंग, युवा गाइडेंस कार्यक्रम, रक्तदान, नेत्रदान,देहदान, बालसंस्कार शिविर, नैतिक शिक्षा,नशा निषेध अभियान, प्रदूषण मुक्ति हेतु वृक्षारोपण, अभियान चिकित्सा शिविर, स्वच्छता अभियान, ध्यान - योग शिविर, जनचेतना समागम आदि क्रियान्वयन की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष को दी गई l
उक्त अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष रेमन दास शोधकर साहेब, पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने