आतंकवादी घुसपैठ को सुरक्षा बलों ने किया विफल, एक आतंकी ढेर


जम्मू-कश्मीर  के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में   सुरक्षा बलों के चौकस जवानों ने  पाकिस्तान के कब्जे वाले  कश्मीर (पीओके) से आतंकवादियों की घुसपैठ को विफल करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास तैनात सुरक्षा बलों के जवानों ने केरन सेक्टर में आज सुबह  नियंत्रण रेखा पर तीन से चार आतंकवादियों के समूह को भारतीय सीमा की ओर से  घुसते देखा। समर्पण के लिए ललकारे जाने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर  दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायी और दोनों तरफ से  मुठभेड़ शुरू हो गई।
इस मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया। उसके शव को बरामद कर लिया गया है और पास से एक एके 47 राइफल और अन्य गोला बारूद भी बरामद किया गया है। अन्य आतंकवादियों के वापस पीओके भाग जाने की आशंका जतायी जा रही है। फिर भी सुरक्षा बलों के जवान आस-पास के इलाकों में सघन तलाश अभियान चला रहे

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने