मगरलोड
(धमतरी )।। ग्राम पंचायत मेघा के सेन्हाभाठा वार्ड में एक पुलिसकर्मी के
कोरोनावायरस से संक्रमित होने की जानकारी सोमवार रात्रि 1:00 बजे स्वास्थ
विभाग को मिली जिस पर मगरलोड़ बीएमओ डॉ एस ठाकुर एवं बीपीएम मनोज पटेल के
निर्देशानुसार सुबह से लेकर शाम तक एक्टिव सर्विलेंस के तहत सर्वे कार्य कर
कोरोनावायरस की जानकारी घर -घर दस्तक दी गई । संक्रमित व्यक्तियों के
संपर्क में आए लोगों के साथ बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों की जानकारी ली
गई ।
सर्वे कार्य में प्रमुख रूप से सेक्टर प्रभारी सुपरवाइजर मुकेश कुमार
साहू एवं सेक्टर मेघा के अंतर्गत आने वाले समस्त हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर
में पदस्थ आरएचओ ठाकुर राम साहू , पूरन साहू ,हिरेंद्र कुमार ,रश्मि सिन्हा
,कुंती साहू ,पद्मिनी साहू ,दिपेश्वरी साहू एवं ग्राम पंचायत मेघा के
सरपंच शंकर लाल साहू ,सचिव, रोजगार सहायक, का विशेष सहयोग रहा। संक्रमित
व्यक्तियों के प्राथमिक संपर्क में आए 7 व्यक्तियों का होम आइसोलेशन किया
गया गांव मेघा के कन्टेमेन जोन मे कुल 95 घरों के 450 लोगों को सर्वे किया
गया जिसमें सामान्य सर्दी खांसी के 5 मरीज मिले एवं बीपी और शुगर के 21
मरीज का चिन्हाकंन किया गया।। सभी जनसमुदाय को राज्य शासन कोरोना वायरस
के बचाव एवं सुरक्षात्मक दिशा निर्देश के पालन के सबंध मे विधिवत
जानकारियां प्रदान किया गया।
एक टिप्पणी भेजें