मारपीट और जातिसूचक गाली देने के मामले में महिला आरक्षक पर रुद्री थाना में अपराध दर्ज



सिंचाई कॉलोनी की महिला ने एसपी से की थी  शिकायत


धमतरी।महिला आरक्षक पर मारपीट और जातिसूचक गाली देने के मामले में रूद्री पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।रूद्री सिंचाई कॉलोनी की महिला ने आरक्षक के विरुद्ध मारपीट करने व जाती सूचक गाली गलौज करने की शिकायत एसपी से की थी ।

ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व रुद्री कॉलोनी निवासी महिला चित्ररेखा देवदास ने एसपी कार्यालय पहुच कर शिकायत की थी कि 12 जुलाई को उसकी कॉलोनी में रहने वाली महिला आरक्षक अमृता सेंगर ने  उसके साथ मारपीट कर जाति सूचक गाली दी थी। जब वह अपनी सहेलियों के साथ टहल के लौट रही थी तब उसने उससे विवाद किया था पश्चात घर पर आकर भी विवाद किया था मारपीट भी की गई थी इस दौरान भाव बेहोश भी हो गई थी । इस मामले में महिला आरक्षक पर अपराध दर्ज किया गया है ।

रुद्री थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत  के बाद महिला आरक्षक के खिलाफ धारा 294 323 506, 3(1)द और 3(1 )ध के तहत अपराध दर्ज कर अजाक थाना भेज दिया गया है।इस सम्बंध में डीएसपी आजाक  सारिका वैद्य ने बताया कि चित्ररेखा ने अभी तक जाति प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है। उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने