धमतरी ।रत्नाबांधा,विवेकानंद नगर,सीनेट सिटी, कबीर नगर,साईं नगर, के मध्य स्थित शराब दुकान का विरोध तेज हो चुका है lक्षेत्रवासियों
ने 2:00 से 6:00 बजे तक धरना प्रदर्शन किया।जब तक शराब दुकान हटाया नहीं जाता या
आश्वासन नहीं मिलता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा चेतावनी दी है कि एक दो दिन में चक्का जाम किया जाएगाबताया कि यह
धरना कोई पार्टी बेस नहीं है बल्कि इस अभियान में सहभागी बनने विभिन्न
समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधि, धर्म संस्थान, युवा वर्ग, विद्यार्थी परिषद के
लोग उपस्थित होकर अपनी सहमति प्रदान कर रहे हैं l साथ ही साथ आगे प्रतिदिन
विभिन्न संस्थानों से धर्मों से समाजों से लोगों को आह्वान किया गया है,उपस्थित होकर प्रतिदिन धरना में अपनी सहमति प्रदान करेंगे।
वहां
उपस्थित लोगों ने बताया की अनैतिक तरीके से शराब दुकान संचालित हो रहा है
जहां पर बिना बिल का शराब दिया जा रहा है, और छोटे-छोटे बच्चों को भी शराब
दिया जाता है।धीरे धीरे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है ।
कबीर
संस्थान प्रमुख संत रविकर साहब ने कहा की शासन प्रशासन अनसुना करते
रहेंगे तो निश्चित रूप से लोग उग्र आंदोलन करेंगे, अभी सिर्फ प्रमुख
प्रमुख जन अपनी उपस्थिति देकर के प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ताकि कोरोना के
समय में आम नागरिक को तकलीफ ना हो और नियमों का भी पालन किया जा सके लेकिन
जब शासन प्रशासन लोगों की आवाज को अनदेखा कर देंगे तो सैकड़ों की भीड़ में
उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन, चक्का जाम किया जाएगा ।
संत श्री ने कहा की
शासन-प्रशासन नियम कानून की बात करते हैं लेकिन सरकार खुद नियमों का
धज्जियां उड़ा रहे है । शासन अगर जन भावनाओं का आदर नहीं करेंगे तो
जनता उसका जवाब समय आने पर जरूर देगा।
धरना में संत शोधकर साहिब, शंकर लाल नेताम सरपंच रत्नाबांधा, सुशीला तिवारी
पार्षद विवेकानंद कॉलोनी, अशोक मेश्राम, कीर्तन मेनपाल, रामू रोहरा, विजय
जैन, आरती पांडे कालिंद्री साहू, सुरेंद्र सोनी, जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू,
यमुनेस्वरी, आरपी सिंह, राकेश झंवर, डामेश्वरसाहू, नवीन साहू, लोकेश्वर
साहू, डॉ बी एल साहू, उमेश साहू, अशोक प्रसाद, फकीर चंद वर्मा पूर्व
सरपंच, परमानंद सिन्हा, शिव साहू ,ललित राठी, कोमल यादव, राजकुमार
प्रजापति, मुरालीलाल साहू, एसआर गजपाल, बाबू लाल देवांगन, संतराम साहू,
गणराज सिन्हा, हरजिंदर सिंह जुनेजा प्रवीण साहू, कोमल संभाकर के सहितअन्य लोग उपस्थित होकर अपना समर्थनदिए ।
एक टिप्पणी भेजें