ब्रेकिंग :अपने ससुराल करेली बड़ी आया सीएएफ का जवान निकाला कोरोना पॉजिटिव



जवान के  सम्पर्क में आये लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है

करेली बड़ी

पवन निषाद
मगरलोड।ब्लाक के ग्राम करेली बड़ी में एक कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से गांव में दहशत का मौहाल बन गया । प्राप्त  जानकारी अनुसार कुरूद थाना के सिंधौरी कला गांव का युवक दंतेवाडा कटेकल्याण थाना में सीएएफ में पदस्थ है जो 16 जुलाई को अपने ससुराल करेली बड़ी में ससुर के शोक कार्यक्रम में शामिल होने आया हुआ था।

22 जुलाई को जवान ने  स्वयं रायपुर के कालीबाड़ी सरकारी अस्पताल में जाकर कोरोना सैम्पल दिया था।जिसकी रिपोर्ट 26 जुलाई की रात आई। रिपोर्ट का आने के वक्त जवान अपने ससुराल में ही था। करेली बड़ी के वार्ड नंबर दो को कन्टेंनमेन्ट जोन बनाया गया है।स्वस्थ विभाग की टीम  जवान के सम्पर्क में आये लोगों की जानकारी ली जा रही है। जवान को धमतरी कोविड अस्पताल ले जाया गया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने