धमतरी। तेलीनसत्ती निवासी हरदेव सिन्हा 28 जुन को राजधानी में मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह किये जाने जैसे आत्मघाती कदम उठाने के पश्चात 23दिनो तक जीवन-मौत से संघर्ष करते हुए जिन्दगी की जंग हार गया।जिस पर रोष व्यक्त करते हुए विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू ने कहा है कि प्रदेश मे सरकार नाम की कोई चीज नहीं रही है ,प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराते हुए दम तोड़ रही है ।
ऐसी परिस्थिति मे राज्य का हर वर्ग जिसमे युवा, किसान, व्यापारी, मातृशक्ति अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। इस प्रशासनिक अक्षमता तथा अकर्मण्यता के कारण राष्ट्रपति को प्रदेश मे अनुच्छेद 356 के अन्तर्गत राष्टपति शासन लगाने की मांग पर अनुविभागीय अधिकारी मनीष मिश्रा को ज्ञापन सौपते हुए विधायक रँजना साहू ने प्रदेश सरकार से मृतक हरदेव सिन्हा के परिवारिक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा समुचित मुआवजा राशि देने की मांग की है।
इस अवसर विधायक के साथ मण्डल अध्यक्ष विजय साहू, पुर्व सभापति व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, चेतन हिन्दुजा, अवनेंद्र साहु जनपद उपाध्यक्ष, महामंत्री नीलेश लुनिया, भरत सोनी, पार्षद सुशीला तिवारी,सरिता यादव,केवल साहू,पार्षद रितेश नेताम, मिथलेश सिन्हा,रामाधर साहू जनपद सदस्य, विरेन्द्र साहू, सतीश साहू, अमित साहू, कोमल सार्वा आदि उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें