नगरी।थाना नगरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार
कल्लेमेटा का युवक यशवंत साहू पिता चिंता राम उम्र 20 वर्ष अपने साथियों
के साथ डोंगरडुला बेहड़ापारा गिट्टी खाली करने जा रहा था इस दौरान युवक और
सहयोगी ट्रेक्टर ट्राली में बैठे थे अचानक यशवंत ट्राली से नीचे गिरा और
पिछले पहिये के चपेट में आ गया। गिट्टी से भरी ट्राली के नीचे दब जाने से
युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। नगरी थाना प्रभारी से मिली
जानकारी के मुताबिक मृतक और उसके सहयोगी दिन में घरेलू व अन्य काम निपटाते
थे और रात में ट्रैक्टर में मजदूरी का काम किया करते थे। नगरी पुलिस के
द्वारा घटा की तब्दीक कर वाहन जप्त कर ली गई है और धारा 279, 304(1) के तहत
अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। शुक्रवार को सुबह पोस्टमार्टम
पश्चात शव परिजनों को सौप दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें