भूपेंद्र साहू
धमतरी।कंटेनमेंट
जोन बांसपारा में रहने वाले व्यवसायी शहर के अन्य स्थानों पर अपनी दुकानें
खोलने लगे थे जिस पर निगम ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न दुकानों को सील
किया है।
धमतरी निगम क्षेत्र के अंतर्गत बाँसपारा
वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद उस क्षेत्र को कंटेनमेंट
जोन घोषित किया गया है । यह स्पष्ट आदेश था कि वहां रहने वाला व्यवसायी शहर
के अन्य जगहों पर अपनी दुकानें नहीं खोलेगा ।।बावजूद इसके कुछ व्यवसाई
दुकान खोलने लगे थे ।
शिकायत के बाद गुरुवार को 10 दुकानों पर सीलिंग की
कार्यवाही की गई ।जिसमें बालमुकुंद पान भंडार नया बस स्टैंड, गोकुल पान
भंडार मकई चौक, गोरे पान भंडार सदर बाजार, शंकर पान एवं डेली नीड्स कचहरी
चौक, लक्ष्मी ड्रेसेस गोल बाजार, लक्ष्मी जनरल स्टोर गोल बाजार, लक्ष्मी
फैंसी स्टोर्स नाहर मेडिकल के बाजू गली,लक्ष्मी चूड़ी एवं खिलौना दुकान,
शुभम इंटरप्राइजेज रत्नाबांधा रोड और लक्ष्मी गिफ्ट कॉर्नर मोटर स्टैंड
वार्ड शामिल है।
कार्यवाही में राजस्व अधिकारी निखिल
चंद्राकर ,देवेश चंदेल, छबिलाल प्रजापति,संजय यादव, श्यामू सोना, गोविंद
पात्रे, बंशी दीप ,कुश नायक आदि शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें