कमईपुर के लाल वीर शहीद राधेश्याम नागवंशी स्मारक का है
पवन निषाद
मगरलोड(धमतरी)।।
शहीद स्मारक स्थल के पास घास उग गये है साफ सफाई तो दूर देखरेख करने भी
कोई नही जाता है। बात कर रहे मगरलोड विकासखण्ड मुख्यालय से महज 25
किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मुड़केरा के आश्रित ग्राम कमईपुर में 25 जुलाई
1976 को जन्मे राधेश्याम नागवंशी की जो नक्सली हमले में शहीद हो गये। बताया
जाता है कि राधेश्याम के मन मे बचपन से ही देश सेवा के लिये जज्बा था।उसकी
प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक व माध्यमिक सिंगपुर स्कूल में हुआ ।वह कांकेर
जिला बल में भर्ती हुआ था।
10 मई 2009 को पुलिस पार्टी सर्चिंग में रिसगांव
खल्लारी के लिए निकली थी ।जिसमे राधेश्याम भी शामिल था।नक्सलियों ने वाहन
को बम से उड़ा दिया जिसमें 12 पुलिस और एक सिविलियन की मौत हो गई थी। मगरलोड
थाना के कमईपुर निवासी राधेश्याम नागवंशी भी शहीद हो गये । जो गांव का
पहला शहीद जवान था ।मगर आज की स्थिति देखे तो शहीद जवान के स्मारक की
देखरेख नहीं किया जा रहा है ।स्मारक के पास घास उग गया है ।स्मारक की साफ
सफाई करने वाला कोई नहीं है। न ही प्रशासन ध्यान दे रहा न ही जनप्रतिनिधि।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने कहा कि वह संबंधित
थाना को दिशा निर्देश देंगे वहां साफ सफाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें