हाईटेक आनलाईन सट्टा खिला रहा सटोरिया पुलिस गिरफ्त में

               

आरोपी से नगदी रकम, हजारो रुपए की सट्टा-पट्टी, 02 नग मोबाइल एवं एवियेटर वाहन जप्त

 धमतरी।पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति हाईटेक तरीके से मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन लोगों को सट्टा खिला रहा है तथा पैसों को बैंक खाता के माध्यम से वसूल करता है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में उक्त सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही हेतु धमतरी पुलिस रवाना हुई। सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को नया बस स्टैंड के पास एवियेटर वाहन में बैठकर मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ पकड़कर चेक किया गया, जिसके मोबाइल में हजारों रुपए की सट्टा-पट्टी का अंक लिखा हुआ था। कड़ाई से पूछताछ करने में उसने अपना नाम प्रकाश कुमार चैनवानी उर्फ पप्पी पिता स्वर्गीय लक्ष्मण दास चैनवानी उम्र 45 वर्ष साकिन पुराना मंडी चौक कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी बताया तथा सट्टा खेलने वालों से बैंक खाता के माध्यम से करना बताया जिसके कब्जे से एंड्राइड मोबाइल तथा एविएटर वाहन जप्त कर गिरफ्तार किया गया है।  गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में भी जानकारी एकत्र किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। 
   इस प्रकार धमतरी पुलिस के द्वारा पहली बार हाईटेक तरीके से सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ  पकड़ने में सफलता अर्जित किया गया है। धमतरी पुलिस द्वारा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध  वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने