भुपेंद्रसाहू
धमतरी।जैसे ही खबर आई कि राजकुमारी दीवान को अनुसूचित जनजाति आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है कुरूद नगर की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी दीवान को बधाई देने वालो की भीड़ उमड़ पड़ी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगातार पार्टी में निष्ठा और आस्था से काम करने वालों पर जोर दिया गया है।लागातार कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने वाले एवं अमूल्य समय देकर पार्टी में जान फूकने का काम करने वालो को तवज्जों देकर उन्हें स्थान दिया गया है ।इसी तारतम्य में कुरूद की राजकुमारी दीवान जी को भी अनुसूचित जनजाति आयोग में काम करने का अवसर मिला।
राजकुमारी दीवान ने कहा कि पार्टी पार्टी में लगातार निष्ठा और आस्था से कार्य करने का परिणाम स्वरूप है कि आज मुझे अनुसूचित जनजाति आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है मैं पूरे सत्य और निष्ठा से अपने पद का निर्वहन करूंगी और राज्य विकास में अपना योगदान निभाऊंगी मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का धन्यवाद ज्ञापित करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझ जैसे एक कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है साथ ही सभी समर्थकों को भी धन्यवाद ज्ञापित करूंगी जिन्होंने मुझे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किया। नगर में खुशी की लहर फैल गई और समर्थकों ने भारी संख्या में पटाखे फोड़ कर मिठाई बांटे ।बधाई देने वालों में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरूद के अध्यक्ष प्रमोद साहू, नगर पंचायत कुरूद के अध्यक्ष तपन चंद्राकर, जिला प्रवक्ता आशीष शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर, पार्षद सभापति मनीष साहू, पार्षद सभापति डुमेश साहू, चुम्मन दीवान, लव चंद्राकर एवं चंद्रकांत चंद्राकर आदि थे।
Aapke news whatsapp group me add kijiye please
जवाब देंहटाएं9111762404 is my whatsapp number
जवाब देंहटाएंname plz
हटाएंएक टिप्पणी भेजें