Breaking:VDO पुलिस एनकाउंटर में विकास दुबे की मौत



कानपुर I  विकास दुबे को कानपुर ला रही एसटीएफ के काफिले की गाड़ी आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जब गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस समय विकास दुबे हथियार छीनकर भाग निकलाI विकास दुबे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुआ. इस मुठभेड़ में विकास दुबे गंभीर रूप से घायल हो गया थाI उसे तुरंत लाला लाजपत राय हॉस्पिटल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया I

आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मास्टरमाइंड विकास दुबे का एनकाउंटर में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है अभी पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया हैI
सूत्रों का कहना है कि इस एनकाउंटर में विकास दुबे की मौत हो गई I उसकी बॉडी को लाला लाजपत राय हॉस्पिटल में लाया गया है, जहां पुलिस के आला अफसर पहुंचने लगे हैं अभी कोई कुछ भी बोलने से बच रहा हैI

  

उज्जैन के महाकाल मंदिर सेविकास दुबे पकड़ा गया था 
मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर से कल विकास दुबे  की गिरफ्तारी बड़े फिल्मी अंदाज में हुई थीउज्जैन पुलिस की माने तो विकास दुबे महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचा था पहले माली को शक हुआ, फिर मंदिर के गार्ड ने विकास दुबे की पहचान कीइसके बाद स्थानीय पुलिस को बुलाया गया, जिसकी पूछताछ में पहले विकास दुबे ने अपना नाम शुभम बताया, लेकिन बाद में खुद को घिरा देखकर उसने चिल्लाया कि मैं विकास दुबे हूं, कानपुर वाला. इसके बाद उज्जैन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और देर रात उसे यूपी एसटीएफ को सौंप दिया गयाI
विकास दुबे ने की थी आठ पुलिसकर्मियों की हत्या
कानपुर के बिकारू गांव के रहने वाले विकास दुबे पर आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या का आरोप था. पुलिस टीम उस पर दबिश देने गई थी, तभी पहले से घात लगाए विकास दुबे और उसके गुर्गों ने हमला बोल दिया था. 200 से 300 राउंड की फायरिंग की गई थी. इस दौरान सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.
आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या के बाद विकास दुबे और उसके गुर्गे फरार हो गए थे. विकास दुबे की तलाश में पूरे प्रदेश को छावनी में बदल दिया गया था. घटना के 6 दिन बाद विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से पकड़ा गया.



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने