पूर्व राष्ट्रपति डॉ.कलाम की पुण्यतिथि पर किया नमन
रायपुर। पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक भारतरत्न डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नमन किया है। राष्ट्र के लिए उनके योगदान को याद करते हुए श्री बघेल ने कहा कि डॉ.कलाम के नेतृत्व में भारत ने कई वैज्ञानिक उपलब्धियां हासिल की । उन्होंने देश को अंतरिक्ष कार्यक्रम और सैन्य मिसाईल के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया। पूरा विश्व आज उन्हें मिसाइलमैन के रूप में जानता है।विज्ञान के क्षेत्र में भारत को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
श्री बघेल ने कहा कि डॉ.कलाम ने अपना बचपन कठिन परिस्थितियों में गुज़रा, लेकिन परिस्थितियों से संघर्ष कर उन्होंने अभूतपूर्व सफलता हासिल की। उनके फौलादी इरादों और सरल सहज स्वभाव ने सभी का दिल जीता।
एक टिप्पणी भेजें