जल संसधान विभाग भेंडरी रेस्ट हाउस की कहानी
मगरलोड।धमतरी/
जिले के मगरलोड ब्लाक के ग्राम भेंडरी में जल संसधान विभाग द्वारा रेस्ट
हाउस निर्माण, बाउंड्रीवाल व टाईल्स कार्य में लाखों रुपये खर्च गया है ।रेस्ट हाउस बने दो वर्ष से अधिक हो गए लेकिन इसका लोकर्पण अभी तक
नहीं हुआ है।
यह कार्य जल संसधान विभाग द्वारा भवन निर्माण ठेकेदार के माध्यम से
कराया गया था ।मगर भवन का निरीक्षण करने से साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि भवन
की दीवार में दरारें पड़ने लगी है तथा सीपेज भी आ रहा है।भवन के सामने
किये टाइल्स कार्य मे ठेकेदार द्वारा जमकर अनिमियतता बरती गई जो दो वर्ष
में किये टाइल्स कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। भवन तो बन गया है पर कितनी
लागत की बनी है इसका सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया। सवाल यह है कि इस लाफ़रवाही के लिए
जिम्मेदार कौन है। इस संबंध में विभाग के ईई से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन नहीं हो पाया।
भेंड्री से पवन निषाद की रिपोर्ट -
एक टिप्पणी भेजें