जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने मुनईकेरा गोठान से की गोधन न्याय योजना की शुरुआत


आरती गुप्ता 
नगरी।छत्तीसगढ़ के लोक पारंपरिक त्यौहार हरेली के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत मुनईकेरा के दो गोठान मुनईकेरा और देवगांव में जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम एवं कृषि सभापति बंसी सोरी के आतिथ्य में एवं सरपंच महेंद्र नेताम, गोठान समिति के अध्यक्ष भानु राम नेताम व महेश नाग की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना का शुभारंभ पूजा अर्चना कर किया । इसके पूर्व अतिथियों ने गांव के मवेशियों को जड़ी बूटी की औषधि खिलाकर हरेली त्यौहार मनाया और सभी ग्राम वासियों को हरेली पर्व की बधाई दी। तत्पश्चात दोनों गोठान समिति व वन समिति के संयोजन में पौधारोपण किया गया।
 
अतिथियों ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना का शुभारंभ गोबर खरीद कर किया और योजना की जानकारी सभी जनों को दी। आज स्थानीय मवेशी पालक दीपक मरई एवं मीराबाई ध्रुव ने गोबर बेचकर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ में भागीदार बने। जनपद अध्यक्ष ने सभी ग्राम वासियों को मास्क वितरण कर कोरोना से बचने के उपाय बताए एवं सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने और कोरोना से बचने हेतु आह्वान किया।
इस अवसर पर गोठान समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत के वार्ड पंच एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने