धमतरी ।रत्नाबांधा रोड स्थित शराब दुकान हटाने आबकारी अधिकारियों के साथ बात नहीं जम पाने के बाद क्षेत्रवासी रविवार को 10:30 बजे उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन आरंभ करेंगे और 12 बजे शराब भट्टी के सामने चक्का जाम करेंगे ऐसी चेतावनी दी गई है ।अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में
रत्नाबांधा, विवेकानंद नगर के मध्य नए शराब दुकान का विरोध
पुरजोर हो रहा है। जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
आज लोगों का ताली बजाकर स्वागत कर हाथ जोड़कर अभिनंदन करते हुए दारु
भट्टी का विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, साथ ही नारेबाजी भी की ।
इस
अभियान का समर्थन करने सर्व समाज के लोग उपस्थित हो रहे हैं साथ ही साथ
विभिन्न संगठन अपनी सहमति प्रदान कर रहे हैं समर्थन प्रदान कर रहे हैं ।जिसमें
कबीर संस्थान, विहंगम योग संत समाज, गायत्री मिशन, महिला मोर्चा, राज मानस
संघ, श्री राम हिंदू संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छत्तीसगढ़िया
क्रांति सेना, आम आदमी पार्टी, बसपा पार्टी, हमदर्द रक्तदान ग्रुप, के साथ
विभिन्न संस्थानों का विशेष समर्थन प्राप्त हो रहा है ।
धरना प्रदर्शन को समन्वय कराने पहुंचे आबकारी अधिकारियों से
बात नहीं बनी, ठोस आश्वासन और सहमति नहीं बनने से लोग नाराज एवं उग्र प्रदर्शन हेतु
आक्रोशित हैं, अभी केवल नियमों का अनुपालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया जा
रहा है ।खासकर महिलाओं में विशेष रोष व्याप्त है और जब तक दारु भट्टी नहीं हटेगा अभियान जारी रखने हेतु आह्वान कर रहे हैं ।
उक्त
धरना प्रदर्शन में संत रविकर साहेब, संत शोधकर साहेब, रत्नाबांधा
सरपंच शंकर लाल नेताम, पूर्व सरपंच फकीर चंद वर्मा, पार्षद सुशीला
तिवारी, रेखा देवांगन, उषा टंडन, कालिंद्री साहू, लक्ष्मी सोनी, यमुना
साहू, दामिनी साहू पंच, सुरेखा सोनी, कुमारी सोनी, लक्ष्मी देवांगन, हुलसी
साहू, यमुनेस्वरी, सुरेखा सोनी, संकेत साहू, चंद्र कुमारी वर्मा पूर्व
सरपंच, नरेंद्र मिश्रा, मनोज पटेल, डॉ बी एल साहू, मोहम्मद सलीम,
रामेश्वर साहू, वेद राम, विशाल गौरी, कीर्तन मिनपाल , नवीन साहू, राघवेंद्र साहू ,
राजेश चौबे, कोमल संभाकर ललित राठी, अश्वनी दुबे, अखिलेश सोनकर, सलीम
बाडिया, राकेश झमर देवेश अग्रवाल, चंद्रभान साहू, निलेश भारद्वाज, निखिल
जुनेजा, अमरप्रीत जुनेजा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कर धरना
प्रदर्शन में अपना समर्थन प्रदान कर रहे हैं ।
एक टिप्पणी भेजें