राघवेंद्र
कोरर। ग्राम कोकानपुर में कृषि विभाग द्वारा हरित क्रांति विस्तार योजनान्तर्गत हाइब्रिड धान प्रदर्शन किस्म -JKRH3333, मक्का बीज किस्म - JKMH 4222, निन्दा नाशक, कीटनाशक, जिंक एडिट आ ,बीजोपचार कृषि यंत्र के बारे में बताई गई.क्षेत्र के कृषि विकास अधिकारी दिनेश कुंजाम, क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गजेंद्र सिन्हा के द्वारा कृषको को कृषि की उन्नत तकनीकी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। हायब्रिड धान को कतार पद्धति से रोपा।धान के खेतों के मेड़ो पर दलहन तिलहन लगाना।.उच्चहन जमीन पर , मक्का, अरहर, उरद, मूंग की खेती करना। बीजोपचार कृषि यंत्र से बीजोपचार कर बोनी करे।इस अवसर पर क्षेत्र के जनपद सदस्य डीकुनतला साहू, सरपंच माधुरी उलके , उप सरपंच अनिल यदु , पंच कामलेश्वरी,दिनेश कांगे पूर्णिमा साहू , खेमिन कांगे, सरोज यादव , शिव प्रसाद तेता, गौठान समिति के अध्यक्ष नारद यादव के हाथों वितरण किया गया । जिसमें कृषकगण राघवेंद्र राजपूत , कली राम, किशोर साहू , बालदू धनकर, भूपेंद्र राजपूत, भुनेश्वर परिहार , राधे बंजारे , किशोर यदु , पुनीत निषाद,ग्राम कोटवार रामविलास आदि कृषक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें