नगरी।ब्लॉक मुख्यालय से 20 किमी दूर सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई है। शौच के लिए उतरे युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है ।घटना बीती रात 9 से 10 बजे के बीच बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरी थाना अंतर्गत बेहड़ा पारा और कोटाभर्री मार्ग पर बीती रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई है। एक ट्रैक्टर में गिट्टी लोड कर उसे खाली करने बेहडा पारा ले जाया जा रहा था उसी समय कल्लेमेटा निवासी यशवंत पिता चिंताराम साहू उस ट्रैकर में सवार होकर चला गया। बीच में शौच करने के लिये यशवंत मोड़ के पास बने तालाब में उतर गया था, जिसेअज्ञात वाहन ने अपने चपेट मे ले लिया ।जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
युवक के शव को शासकीय अस्पताल नगरी लाया गया है जहां से सुबह पीएम किया गया।
एक टिप्पणी भेजें