औंधे मुंह खेत में पड़ी मिली घटुला के युवक की लाश,जांच में जुटी पुलिस


  नगरी। सिहावा थाना अंतर्गत ग्राम घटुला के युवक की लाश घटुला के आश्रित ग्राम पाण्डरवाही खेत के खार में पाई गई है।ग्राम घटुला के सरपंच राजू सोम ने बताया कि ग्राम का युवक लच्छन यादव पिता देव सिंह यादव उम्र28 वर्ष की लाश पाण्डरवाही के खार में कल शाम 5-6 बजे के आसपास किसानों ने देखा था।प्रथम दृष्टया युवक के खेत के मेड़ से फिसल कर गिर जाने से मौत हुई ऐसा प्रतीत हो रहा है।

बताया गया कि लच्छन दोपहर को खाना खाने घर जा रहा हूंं करके निकला था तभी वह मंगल के खेत में गिर पड़ा मुंंह से खून भी निकल रहा था।रात अधिक हो जाने से आगे की कार्यवाही नही की सकी थी।

सुबह पुलिस के उपस्थिति में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।खेत मे युवक का शव मिलने से लोगो मे हड़कम्प मचा हुआ है।

Post a Comment

और नया पुराने