डॉ.अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर युवाओं ने मनाया वृक्षारोपण महोत्सव



राजेश रात्रे 
 भखारा। नगर पंचायत भखारा-भठेली में डॉ. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर नगर के कृषि उपज मंडी में भव्य  वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन  युवा शक्ति सेवा संगठन द्वारा किया गया। जिसमें अतिथि के रूप मेंअधिकारी ,जनप्रतिनिधि,कर्मचारियों सहित संगठन के सभी युवा सदस्य मौजुद रहे।
         भखारा के  युवा शक्ति सेवा संगठन के तत्वाधान में डॉ.अब्दुल कलाम पुण्यतिथि में भखारा कृषि उपज मंडी में भव्य वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन किया गया।जिसमे  आंवला ,नीम,कटहल,अर्जुन,काजू, करण, सहित कई फलदार ,और छायादार पौधे रोपे गए । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीकांत पांडे राज्य निदेशक  केन्द्र खेल मंत्रालय भारत सरकार ने  देश निर्माण में सहभागिता  तथा इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण में वृक्ष का महत्व बताया।श्री पांडे ने संगठन  के द्वारा किये गए  विभिन्न कार्यो को सराहा । उन्होंने युवाओं को  प्रेरणा  स्वरूप प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में अतिथि के  रूप  कोमल नेताम  थाना प्रभारी, जे.बी.एस. चौहान मुख्य कार्यपालन अधिकारी,विष्णु साहू विधायक प्रतिनिधि, रमेश गौर सेवानिवृत शिक्षक नम्मू लाल कुर्रे सेवानिवृत शिक्षक इंद्रजीत साहू सेवानिवृत शिक्षक विदेशी राम साहु मंडी प्रभारी भखारा, भोजराज सिन्हा,सुलेमान ग्वाल राजस्व निरीक्षक,सन्तोषी निषाद पार्षद,सहित संगठन के सभी युवा साथी मौजूद रहे ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने